सोमवार, 5 जनवरी 2015

मनन धाम : गाज़ियाबाद


दिल्ली मेरठ रोड पर स्थित , दिल्ली से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर भगवन शिव को समर्पित मनन धाम गाज़ियाबाद का एक प्रसिद्द तीर्थ स्थल है ! हालाँकि गाज़ियाबाद में तीर्थ के नाम पर या कहा जाए कि घूमने के नाम पर ऐसा कुछ भी नहीं है जिसकी प्रशंसा करी जा सके ! हाँ , मॉल जरूर हैं एक से बेहतर एक ! अगर कहीं जाना हो तो आप मोहन नगर मंदिर , दूधेश्वर मंदिर या फिर मनन धाम ही जा सकते हैं ! वैसे अगर कोई जाना चाहता है और उसके पास समय है तो सीधा दिल्ली की तरफ रुख करता है ! मनन धाम के विषय में मुझे मेरी हिमाचल यात्रा के दौरान पता चला ! असल में रोड के किनारे चाय पीते समय किसी से ऐसे ही बात होने लगी और जब उसे पता चला कि हम गाज़ियाबाद से आये हैं तो वो बोला गाज़ियाबाद तो हम हर साल जाते हैं !! काहे के लिए ? सत्संग में , मनन धाम में सत्संग होता है ! तब से मनन धाम के दर्शन करने का मन था लेकिन बहुत दिनों के बाद अवसर मिला तो आपके लिए भी चित्र ले आया !

आइये देखते हैं:














मन्दिर के शिखर पर लगा शंख आकर्षित करता है



हवन कुण्ड ! मस्तों का झुण्ड



​रोड पर से ऐसा दीखता है मनन धाम

​रोड पर से ऐसा दीखता है मनन धाम



मनन धाम के पास ही जैन धर्मावलम्बियों के ऋषभांचल भी है ! उसके भी कुछ फोटो
मनन धाम के पास ही जैन धर्मावलम्बियों के ऋषभांचल भी है ! उसके भी कुछ फोटो
मनन धाम के पास ही जैन धर्मावलम्बियों के ऋषभांचल भी है ! उसके भी कुछ फोटो


ऋषभांचल से ऐसा दीखता है मनन धाम
मनन धाम के पास ही जैन धर्मावलम्बियों के ऋषभांचल भी है ! उसके भी कुछ फोटो


ऋषभांचल से ऐसा दीखता है मनन धाम

कोई टिप्पणी नहीं: