इस ब्लॉग में आप भारत वर्ष के नए नए स्थानों के विषय में लगातार पढ़ेंगे | घुमक्कडी का मतलब होता है बिना कुछ सोचे समझे झोला उठाये कहीं भी निकल पड़ना ! कहीं भी खा लेना और कहीं भी सो जाना ! इसलिए जिन्हें डनलप के गद्दे पर ही नींद आने की आदत हो गयी है वो घुमक्कडी का ख्वाब न पालें , हाँ वो टूरिस्ट जरूर हो सकते हैं ! तो आइये , देश को करीब से देखिये और महसूस करिये ....मेरे साथ !
बुधवार, 20 जून 2012
धरती जो सबसे पावन ……
धरती जो सबसे पावन वो धरती हिंदुस्तान की |
कितने हमले हुए यहाँ , खोने ना पाई इसकी शान
मात्रभूमि की रक्षा को ही यहाँ नारी ने तलवार उठाई थी
मत भूल अशफाक की कुर्बानी को मत भूल भगत के जोश को
आजाद सरीखे वीरों के दम पर ही अंग्रेजों ने जंग हारी थी
इन सब वीरों को भारत की आज़ादी का अरमान था
उनका ही वंशज है तू , और है भारत वासी
भारत माँ की रक्षा को अपना शीश कटा ले तू
सदस्यता लें
संदेश (Atom)