KMVN के माध्यम से आदि कैलाश यात्रा : कुमायूं मंडल विकास निगम लिमिटेड यानि KMVN हर वर्ष कैलाश मानसरोवर यात्रा की तरह आदि कैलाश यात्रा भी आयोजित करता है और इस यात्रा की पूरी जिम्मेदारी उठाता है । इसका पूरा विवरण उनकी वेबसाइट
www.kmvn.gov.in पर आमतौर पर मार्च के आखिर तक में उपलब्ध हो जाता है लेकिन इस बार थोड़ा देर से हुआ था । आदि कैलाश यात्रा की जो तारीखें होती हैं वो कैलाश मानसरोवर यात्रा के आसपास ही होती हैं लेकिन जिस दिन कैलाश मानसरोवर यात्रियों का जत्था चलता है उस दिन आदि कैलाश यात्रियों का जत्था नहीं चलता । कहने का मतलब ये कि दोनों यात्राओं की तारीखें आसपास तो होती हैं लेकिन क्लैश नहीं करतीं क्यूंकि कैलाश यात्रियों और आदि कैलाश के यात्रिओं को यात्रा के दौरान अलग -अलग स्थानों पर इनके ही गेस्ट हाउस में रुकना होता है तो जगह और स्टाफ को देखते हुए वो शायद ऐसा करते होंगे । KMVN के माध्यम से यात्रा करने पर आपको अपने रहने , खाने या बाकी की परमिशन लेने की कोई दिक्कत नहीं होती । आपको बस उनका पैकेज लेना है और पैसे देने हैं , बाकी आपकी टेंशन खत्म । लेकिन चलना आपको ही होगा :) करीब 170 किलोमीटर और जो पैसा आपने दिया है उसमें खच्चर -पॉर्टर का पैसा शामिल नहीं होता । अगर आपको चलने में परेशानी है और आपको खच्चर लेना है तो उसके लिए आपको अलग से पैसा देना होगा जिसमें लखनपुर से बुद्धी गाँव तक 105 रूपये प्रति किलोमीटर , बुद्धी से गुंजी गाँव तक 109 रूपये प्रति किलोमीटर और फिर आगे ओम पर्वत या गुंजी से कुटी गाँव और आदि कैलाश ( ज्योलिंगकांग ) तक 110 रूपये प्रति किलोमीटर आपको चुकाना होता है । ये आंकड़े आधिकारिक नहीं हैं , खच्चर वालों से बात करने के आधार पर लिखे हैं । पॉर्टर 800 रुपया प्रति दिन के हिसाब से लेते हैं । अब ज़रा KMVN का पैकेज भी देख लेते हैं :
दिल्ली से दिल्ली - 17 दिन - Rs . 40, 500 (चालीस हज़ार पांच सौ रूपये ) GST सहित
काठगोदाम से काठगोदाम - 15 दिन - Rs . 35, 500 ( पैंतीस हज़ार पांच सौ रूपये ) GST सहित
धारचूला से धारचूला -12 दिन - Rs 30, 500 ( तीस हज़ार पांच सौ रूपये ) GST सहित
मुझे लगता है ये जानकारी Sufficient है ! अब अपनी बात करेंगे :
मैंने फेसबुक पर इस यात्रा के लिए साथियों को तलाश किया था जिनमें से फाइनली 12 लोग धारचूला पहुंचे थे । मैं गाज़ियाबाद (दिल्ली) से काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस (15013) से गया था । दिल्ली से काठगोदाम जाने के लिए वर्तमान में कुल चार ट्रेन उपलब्ध हैं - 1 . नई दिल्ली - काठगोदाम शताब्दी एक्सप्रेस (12040 ) 2. आनंद विहार - लाल कुआँ इंटरसिटी एक्सप्रेस (15060 ) 3 . उत्तरांचल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (15035 ) और 4 . रानीखेत एक्सप्रेस ! गाड़ियों के चलने का समय मैं नहीं लिखूंगा क्योंकि कल को समय बदल गया तो आप मुझे गालियां दोगे :) इसलिए चलने से पहले आप खुद ही गाडी का समय चेक कर लेंगे , ये मैं जानता हूँ ! जैसा मैंने कहा कि मैं रानीखेत एक्सप्रेस से गया था लेकिन दिल्ली - आनंद विहार से हमेशा आपको काठगोदाम जाने वाली बसें उपलब्ध होती हैं !
दिल्ली से काठगोदाम - रानीखेत एक्सप्रेस से - Rs . 110
काठगोदाम से अल्मोड़ा - जीप से Rs . 200
अल्मोड़ा से पिथौरागढ़ -जीप से - Rs . 300
(पिथौरागढ़ होटल में रुकना पड़ा था क्यूंकि हमारी ट्रेन लेट हो गयी थी )
पिथौरागढ़ होटल (एक रात ) : 500 /3 = Rs . 170
खाना -Rs 300
पिथौरागढ़ से धारचूला - जीप से - Rs. 200
पहले दिन धारचूला पहुँचने तक का खर्च : Rs . 1280
*******
धारचूला में होटल : 500 / 3 = Rs . 170
इनर लाइन परमिट और मेडिकल - Rs .300
खाना - Rs . 400
दूसरे दिन का खर्चा : Rs . 870
********
धारचूला से लखनपुर ( स्टार्टिंग पॉइंट ) -जीप से - Rs .180
बीच में चाय + मैग्गी - Rs .50
रात को न्जोंग टॉप पर रहना + खाना + चाय - Rs .150
तीसरे दिन का खर्च - Rs .380
*******
मालपा में चाय + परांठे - Rs .50
छांगड़ू में चाय + बिस्कुट - Rs .30
लमारी में चाय - Rs .10
लमारी से आगे देवराज की दुकान में चाय - Rs .10
बुद्धी गाँव में रहना + खाना + दो टाइम चाय - Rs .200
चौथे दिन का खर्च - Rs .300
********
छियालेख में कोल्ड ड्रिंक + मैग्गी - Rs .70
गर्ब्यांग गाँव में चाय - Rs .10
गुंजी गाँव में रहना + खाना + नाश्ता - Rs .350
पांचवे दिन का खर्च - Rs .430
********
कालापानी में चाय - प्यार से मुफ़्त की ( ITBP कैंप में ) :)
ओम पर्वत ( नाभिढांग ) - अशोक सिंह गुंज्याल की छान में रहना + खाना - Rs .150 + 150 + 80 (चाय) -( चाय और मैग्गी अलग होगी )
सेविंग किट - Rs .50
टॉफ़ी - Rs .10
नोट : हमें नाभीढांग में दो दिन रुकना पड़ा था क्यूंकि पहले दिन ओम पर्वत पर सूरज ही नहीं निकला और हमें ओम पर्वत के दर्शन नहीं हो पाए !
छठवें और सातवें दिन का खर्च - Rs .440
********
नबी गाँव में रुकना + खाना + चाय - Rs .370
आठवें दिन का खर्च - Rs .370
********
नम्फा में चाय + परांठे - Rs .80
कुटी गाँव में चाय + मैग्गी - Rs .150
कुटी गाँव में पान सिंह जी के यहाँ रुकना + खाना - Rs .200
नौवें दिन का खर्च - Rs .430
********
आदि कैलाश ( जौलिंगकोंग ) में
मान सिंह जी के छान में खाना + रहना - Rs .250
चाय + मैग्गी (दो बार ) - Rs .120
दसवें दिन का खर्च - Rs .370
********
लौटते हुए हुड़किया धार में
चाय - Rs .10
कुटी गाँव में चाय ( दो बार ) - Rs .20
रहना + खाना - Rs . 250
11वें दिन का खर्च - Rs .280
********
लौटते हुए गुंजी में चाय + समोसा - Rs . 30
छियालेख में चाय + मैग्गी - Rs .60
बुद्धी गाँव में रहना + खाना + चाय - Rs .200
बारहवें दिन का खर्चा - 290
********
लौटते हुए देवराज की छान में चाय - Rs .10
मालपा में चाय + चावल - Rs .60
लखनपुर में कोल्ड ड्रिंक + मैग्गी - Rs 80
लखनपुर से धारचूला जीप से - Rs .250
धारचूला में होटल - Rs .500 /2 = Rs .250
धारचूला में खाना - Rs .250
13th Day का खर्च - Rs . 900
*******
धारचूला में होटल - Rs .500 /3 = Rs . 170
खाना - Rs .500
14 वें दिन का खर्च - Rs . 670
********
लौटते हुए धारचूला से पिथौरागढ़ जीप से - Rs .200
पिथौरागढ़ से काठगोदाम ( दन्या होते हुए ) alto से - Rs .700
खाना - Rs .200
काठगोदाम से गाज़ियाबाद ट्रेन से - Rs .100
गाज़ियाबाद स्टेशन से घर ऑटो से - Rs .100
15 वें दिन का खर्च - Rs .1300
*********
अब इन कुल पंद्रह दिन का कुल खर्च : = Rs . 8310
इसके अलावा जो खरीददारी की धारचूला से , बाल मिठाई खरीदी और घर से जो ड्राई फ्रूट्स और नमकीन बिस्किट्स लेकर गया था उसका कोई हिसाब नहीं लिखा गया है । ये सब वो खर्च हैं जो आपके ऊपर निर्भर करते हैं । मुझे आशा है कि आपको आदि कैलाश यात्रा के खर्च का एक मोटामोटी आईडिया मिल गया होगा ।
अब आप ये जरूर सोच रहे होंगे कि कहाँ KMVN वाले दिल्ली से दिल्ली तक Rs .40 , 500 ले रहे हैं और कहाँ हम दस हजार से कम में ही ये यात्रा कर आये और ओम पर्वत पर एक दिन एक्स्ट्रा भी रुके जबकि KMVN यात्रियों को मन मारकर बिना दर्शन किये ही ओम पर्वत से वापस लौटना पड़ा क्यूंकि उनका Schedule फिक्स होता है लेकिन ऐसा नहीं है कि हमने अगर कम पैसे खर्च किये हैं तो आप भी ऐसा ही सोचने लगें !! KMVN के अपने गेस्ट हाउस हैं रुकने और खाने के लिए जिनमें बढ़िया व्यवस्था है । लेकिन अगर आप मेरी तरह ज्यादा पैसा खर्च नहीं कर सकते मगर ये यात्रा करना चाहते हैं ....खूब पैदल चल सकते हैं ....थोड़ी मुश्किलें झेल सकते हैं ...परिस्थितयों से सही सामंजस्य बिठा सकते हैं ....हर हालत में चेहरे पर मुस्कान बनाये रख सकते हैं ...तो फिर इंतज़ार किस बात का ? निकल पड़िए आदि कैलाश की इस खूबसूरत और धार्मिक यात्रा पर जो आपके रोम -रोम को रोमांचित कर देगी !!