शुक्रवार, 14 नवंबर 2014

प्रेम मंदिर - वृन्दावन

आज आपको भगवान श्री कृष्णा को समर्पित श्री कृपालु जी महाराज द्वारा बनवाए गए उत्तर प्रदेश के मथुरा के वृन्दावन में स्थित प्रेम मंदिर लिए चलता हूँ ! 54 एकड़ में फैले इस विशाल मंदिर का शिलान्यास जनवरी 2001 में कृपालु जी द्वारा ही किया गया और ये 17 फरवरी 2012 को जनता के लिए खोला गया ! यूँ तो ये मंदिर भगवन श्री कृष्णा को समर्पित है किन्तु इस दो मंजिला मंदिर के भूतल पर भगवान कृष्णा राधा जी के साथ और प्रथम मंजिल पर भगवान श्री राम सीता जी के साथ विराजमान हैं ! मथुरा से वृन्दावन जाते समय अटल्ला चुंगी से वृन्दावन के परिक्रमा मार्ग पर ही इसका रास्ता है ! इस्कॉन मंदिर से बिलकुल विपरीत दिशा में चलते जाइए , आप प्रेम मंदिर पहुँच जाएंगे ! लेकिन समय का विशेष ध्यान रखियेगा क्यूंकि ये मंदिर दोपहर को 12 बजे बंद हो जाता है और फिर शाम को साढ़े चार बजे ही खुलता है ! कोशिश करियेगा कि अँधेरे में इस मंदिर को देखें , क्यूंकि जब इस पर रौशनी पड़ती है तो इसकी खूबसूरती हज़ार गुना बढ़ जाती है !

आज ज्यादा लिखूंगा नहीं , आइये फोटो देखते हैं : 
 
 


प्रेम मंदिर का प्रवेश द्वार





यह फोटो इंटरनेट से प्राप्त करी गयी है

प्रेम मंदिर दिन के उजाले में












गोवर्धन पर्वत उठाते भगवन श्री कृष्ण

गोवर्धन पर्वत उठाते भगवन श्री कृष्ण

गोवर्धन पर्वत उठाते भगवन श्री कृष्ण


गोपियों संग रास रचाते भगवान  श्री कृष्ण ​


​थोड़ी थोड़ी शाम उतर रही है



एक फोटो भाईसाब यानी योगी सारस्वत जी का भी

मंदिर के एक कोने में गोपियाँ



ये कालिया नाग और इस पर श्री कृष्णा दोनों ही इधर उधर घूमते हैं







अद्भुत , अद्वितीय प्रेम मंदिर

अद्भुत , अद्वितीय प्रेम मंदिर

अद्भुत , अद्वितीय प्रेम मंदिर

अद्भुत , अद्वितीय प्रेम मंदिर







कोई टिप्पणी नहीं: