इस वक्त भारत , रेलवे इतिहास में दिन प्रतिदिन एक नया अध्याय स्वर्ण
अक्षरों में लिख रहा है ! आइये विश्व के चौथे सबसे बड़े इस नेटवर्क के विषय
में और भी नयी पुरानी बातें जानते हैं ! शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जिसने
कभी न कभी ट्रेन से यात्रा न करी हो , ऐसे में और भी जरुरी हो जाता है कि हम अपनी रेल के बारे में और भी अधिक जानें !
1 . भारत में अभी तक सबसे तेज चलने वाली ट्रेन: भारत में अभी तक सबसे तेज चलने वाली ट्रेन
नयी दिल्ली - भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस है । पूरी तरह से वातानुकूलित ये
सुपरफास्ट ट्रेन फरीदाबाद -आगरा सेक्शन में 150 किलोमीटर प्रति घंटा की
रफ़्तार से दौड़ती है और पूरी यात्रा में लगभग 90 किलोमीटर प्रति घंटे की
रफ़्तार बनाये रखती है और 704 किलोमीटर की दूरी 7 घंटे 50 मिनट में पूरी
करती है !
2. भारत में सबसे सुस्त ट्रेन : मेतुपलयम ऊटी नीलगिरि
पैसेंजर ट्रेन को भारत की सबसे कम गति से चलने वाली ट्रेन का तमगा मिला
हुआ है , ये सवारी गाडी मात्र 10 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से रेंगती है ,
ये रफ़्तार भारत की सबसे तेज रफ़्तार गाडी से 10 गुना कम है ! इसी क्रम में
प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में वड़ोदरा में प्रताप नगर
- जम्बूसर पैसेंजर ट्रेन आती है जिसकी अधिकतम गति 12 किमी / घण्टा है और
11 किमी / घंटा की औसत गति से 44 किलोमीटर की दूरी तय करने में पूरे 4 घंटे
लगाती है !
रेलवे क्रॉसिंग पर मशक्कतः
इस धीमी ट्रेन के साथ एक और खास बात है। जब कोई क्रॉसिंग आती है, तो
ट्रेन का सहायक ड्रायवर खुद उतरकर गेट बंद करता है और जब ट्रेन गेट से आगे
निकल जाती है, तो वह वापस आकर गेट खोलता भी है, ताकि ट्रैफिक शुरू हो सके।
गेट खोलने के बाद वह वापस इंजन में आता है और ट्रेन को आगे बढ़ाता है।
3.
डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी तक चलने वाली विवेक एक्सप्रेस भारत में सर्वाधिक
लम्बी दूरी तय करने वाली और सर्वाधिक समय लेने वाली ट्रेन है ! ये अपने
पूरे सफर में 4273 किलोमीटर की दूरी तय करती है !
4. और नागपुर से अजनी तक चलने वाली ट्रेन केवल 3 किलोमीटर की दूरी तय करती है , इसलिए इसे भारत की सबसे कम दूरी तय करने वाली ट्रेन में शामिल किया जा सकता है ! असल में ये ट्रेन केवल रेलवे कर्मचारियों को नागपुर से अजनी स्थित वर्कशॉप तक लाने ले जाने के लिए है !
5
.सबसे लम्बी नॉन स्टॉप यात्रा : त्रिवेन्द्रम -हज़रत निज़ामुद्दीन राजधानी
एक्सप्रेस बिना रुके वड़ोदरा से लेकर कोटा तक की 528 किलोमीटर की यात्रा
कराती है । इसी क्रम में दूसरे स्थान पर मुंबई - दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
आती है जो नयी दिल्ली और कोटा के बीच बिना रुके चलती है !
6. सबसे लम्बा स्टेशन का नाम : चेन्नई के पास अराकोणम - रेणिगुंटा सैक्शन पर पड़ने वाला स्टेशन " वेंकट नरसिम्हाराजुवारिपेटा " है !
7.
सबसे छोटा स्टेशन नाम : इस लिस्ट में दो नाम आते हैं , 1 . पहला ओडिशा के
झारसुगुड़ा के पास ईब और 2 . गुजरात के आनंद में पड़ने वाला ओद !
8.
सबसे ज्यादा स्टॉप्स वाली ट्रेन : हावड़ा से अमृतसर के बीच चलने वाली ये
ट्रेन 115 जगहों पर रूकती है और इसके बाद नंबर आता है दिल्ली -हावड़ा जनता
एक्सप्रेस का , जो 109 जगह रूकती है और फिर जम्मू तवी -सिआलदह एक्सप्रेस ,
जो 99 जगह रूकती है !
9. सबसे खराब ट्रेन : गुवाहाटी - त्रिवेन्द्रम
एक्सप्रैस का समय से कुछ लेना देना नहीं है ! ये ट्रेन 65 घंटे और 5 मिनट
के निर्धारित समय से हमेशा 10 -12 घंटे लेट होती है !
10.
एक ही लोकेशन पर दो स्टेशन : महाराष्ट्र के अहमद नगर जिले में श्रीरामपुर
और बेलापुर अलग अलग दिशाओं में पड़ने वाले एक ही लोकेशन पर स्थित दो स्टेशन
हैं !
11. सबसे शक्तिशाली लोकोमोटिव : WAG-9 भारतीय रेलवे के
इंजन बड़े में सर्वाधिक शक्तिशाली लोकोमोटिव है ! 6530 हॉर्स पावर वाला ये
महारथी गोमोह , अजनी , लालगुड़ा , तुगलकाबाद और भिलाई में अपना बेस बनाये
हुए है ! इसके बाद नंबर आता है WAP - 7 का !
12.चारों दिशाओं के
अंतिम स्टेशन : उत्तर दिशा का आखिरी स्टेशन जम्मू कश्मीर में बारामुला है ,
पश्चिम का आखिरी स्टेशन गुजरात के भुज में स्थित नलिया , दक्षिण का आखिरी
स्टेशन कन्याकुमारी जबकि पूर्व का आखिरी स्टेशन तिनसुकिया ब्रान्च लाइन पर
पड़ने वाला लेडो है !
13.
सबसे ज्यादा ट्रेन चलाने वाला जंक्शन : उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी
मथुरा जंक्शन से 7 रूट पर गाड़ियां निकलती हैं ! आगरा कैंट के लिए ब्रॉड
गेज लाइन , भरतपुर के लिए ब्रॉड गेज लाइन , अलवर के लिए ब्रॉड गेज लाइन ,
अछनेरा के लिए मीटर गेज लाइन , वृन्दावन के लिए मीटर गेज लाइन , हाथरस
-कासगंज के लिए मीटर गेज लाइन ( अब ये ब्रॉड गेज में बदल गयी है ) ! इसके बाद नंबर आता है 6 सोर्सेज के साथ भटिंडा , पांच रूट के साथ लखनऊ , गुण्टाकल , कटनी , वाराणसी , कानपूर , विल्लुपुरम , दभोई और नागपुर का !
14.
सबसे ज्यादा पैरेलल ट्रैक्स : मुंबई में बान्द्रा टर्मिनस और अँधेरी के
बीच 10 किलोमीटर में सात पैरेलल ट्रैक हैं जबकि सिल्लीगुड़ी स्टेशन पर तीन
अलग अलग तरह के गेज मौजूद हैं !
15. सबसे व्यस्त स्टेशन : लखनऊ , जिस पर प्रतिदिन 64 गाड़ियां गुजरती हैं !
16. सबसे लम्बा प्लेटफार्म : विश्व का सबसे लंबा प्लेटफार्म पश्चिम बंगाल के खड़गपुर (अब गोरखपुर में है ) में है जिसकी लम्बाई 1072 . 5 मीटर है !
17. सबसे पुराना
लोकोमोटिव : भारत ने अब तक भी अपने सबसे पुराने लोकोमोटिव को ऑपरेशन में
रखा हुआ है ! सन 1855 ईस्वी में निर्मित फेयरी क्वीन इंजन को , जिसे गिनीज़
बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में शामिल किया गया है , अभी तक चलायमान रखा गया है !
18 .
कर्मचारियों की संख्या : भारतीय रेलवे 14 लाख कर्मचारियों के साथ भारत का सबसे बड़ा और दुनिया का नौंवा सबसे बड़ा नियोक्ता है !
19. . रेलवे नेटवर्क : भारत 64 ,000 किलोमीटर की रेलरोड के साथ अमेरिका , रूस और चीन के बाद चौथे स्थान पर विराजमान है !
20 भाप के इंजन : भारत में भाप के इंजिनों का उत्पादब सन 1972 से बंद कर दिया गया है !
21 . तय की जाने वाली दूरी : भारतीय रेलवे की 14 , 300 ट्रेन प्रतिदिन इतनी दूरी तय करती हैं कि अगर वो चाँद पर जाने लगें तो प्रतिदिन पृथ्वी से चाँद तक के साढ़े तीन चक्कर लगाएंगी !
22
. शौचालय : भारतीय रेल में पहली बार प्रथम श्रेणी में 1891 में और अन्य
श्रेणियों में 1907 में शौचालय की सुविधा प्रदान करी गयी !
23 . एयर कूलिंग : भारतीय रेल में सन 1874 ईस्वी में ग्रेट इंडियन पेनिन्सुलर रेलवे की प्रथम श्रेणी में उपलब्ध कराई गयी !
24 .
सबसे लम्बी सुरंग : जम्मू कश्मीर की पीर पंजाल रेलवे सुरंग , जिसकी लम्बाई
11. 215 किलोमीटर है , दिसंबर 2012 में तैयार हुई है ! इससे पहले कोंकण
रेलवे पर पड़ने वाली कार्बुदे सुरंग , जिसकी लम्बाई 6.5 किलोमीटर है , उसे
सबसे लम्बी सुरंग का दर्ज़ा प्राप्त था !
25 . भूमिगत ट्रेन : भारत की पहली भूमिगत ट्रेन कोलकाता में चलाई गयी थी !
26 . कंप्यूटराइज्ड आरक्षण : सबसे पहले 1986 में नयी दिल्ली में कंप्यूटराइज्ड रिजर्वेशन की गयी !
27 . विधुत चलित ट्रेन : तीन फरबरी 1925 को बॉम्बे वीटी और कुर्ला स्टेशनों के बीच पहली विधुत ट्रेन दौड़ाई गयी थी !
28 .
गणतंत्र दिवस के दिन 1982 में शुरू की गयी ट्रेन पैलेस ओन व्हील्स में कुछ समय तक भारतीयों को नहीं घुसने दिया जाता था !
29.
सबसे दर्दनाक हादसा : बिहार में 6 जून 1981 को हुई रेल दुर्घटना को भारतीय
रेल इतिहास में सबसे भयंकर और दर्दनाक हादसा कहा जा सकता है ! इस दिन करीब
800 यात्रियों को ले जा रही पैसेंजर ट्रैन मानसी और सहरसा के बीच बागमती
नदी के पल पर पटरी से उत्तर गयी जिससे ज्यादातर लोग नदी की तेज धार में
गबाह गए और एक अनुमान के अनुसार 500 से लेकर 800 लोगों की जान चली गयी !
200 शवों को ही ढूँढा जा सका था ! ये भारतीय रेलवे के इतिहास में सबसे बड़ा
हादसा माना जाता है !
30 . ट्रेनों की कुल संख्या : भारतीय रेलवे
की लगभग 19,000 ट्रैन प्रतिदिन पटरियों पर दौड़ती हैं जिनमें से करीब 12000
यात्री ट्रेन हैं जबकि 7000 मालगाड़ी हैं जो माल धुलाई के लिए प्रयोग में
लाइ जाती हैं !
भारत की सबसे तेज दौड़ने वाली ट्रेन -भोपाल शताब्दी |
भारत की सबसे धीमी वाली ट्रेन -प्रतापनगर -झाम्बुसार पैसेंजर |
भारत की सबसे धीमी वाली ट्रेन नीलगिरि पैसेंजर |
भारतीय रेलवे इंजीनियरों की कारीगरी |
माता वैष्णो देवी कटरा जाने के लिए तैयार ट्रेन |
सबसे लम्बा प्लेटफार्म - खड़गपुर |
सबसे लम्बा स्टेशन का नाम |
भारत की शान -रेलवे |
शाही सवारी - पैलेस ओन व्हील्स |
पुराने दिनों की याद ताज़ा करती -फेयरी क्वीन |
पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें