बुधवार, 20 जून 2012

धरती जो सबसे पावन ……

धरती जो सबसे पावन वो धरती हिंदुस्तान की |
लेते वीर जन्म जहाँ वो माटी हिंदुस्तान की ||


कितने हमले हुए यहाँ , खोने ना पाई इसकी शान
मात्रभूमि की रक्षा को यहाँ करता बच्चा बच्चा जां कुर्बान ||


मात्रभूमि की रक्षा को ही यहाँ नारी ने तलवार उठाई थी
करोड़ों लोग आ गए पीछे जब गाँधी ने आवाज़ लगाईं थी ||


मत भूल अशफाक की कुर्बानी को मत भूल भगत के जोश को
फिरंगियों को वापस भगाया , तू भूल गया क्या उस बोस को ? ||


आजाद सरीखे वीरों के दम पर ही अंग्रेजों ने जंग हारी थी
भूल गया क्या उस ऊधम को जिसने डायर को गोली मारी थी ||


इन सब वीरों को भारत की आज़ादी का अरमान था
लड़ा जो हिंद के लिए वो हर वीर महान था ||


उनका ही वंशज है तू , और है भारत वासी
लगता है जन्मभूमि है फिर से कुछ बलिदानों की प्यासी ||


भारत माँ की रक्षा को अपना शीश कटा ले तू
मात्रभूमि पर निछावर होकर कुछ पुण्य कमा ले तू ||

10 टिप्‍पणियां:

मुकेश कुमार सिन्हा ने कहा…

veer ras se paripurn:)
sarthak rachna...

Yogi Saraswat ने कहा…

bahut bahut dhanywad shri mukesh kumar sinha ji , aabhaar

जवाहर लाल सिंह ने कहा…

बढ़िया है ...आपने मेरे पिताजी की भी याद दिला दी! मन भावुक हो गया!

दिगम्बर नासवा ने कहा…

सार्थक भाव .. देश प्रेम से ओतप्रोत रचना ...

Unknown ने कहा…

bahut khoob...yogi ji...aaj ek naya roop dekhne ko mila...aap ka...

Yogi Saraswat ने कहा…


बहुत बहुत आभार आदरणीय श्री जवाहर सिंह जी, मेरे शब्द आपके दिल तक पहुंचे और आपकी यादों को ताजा कर पाये ! आभार

Yogi Saraswat ने कहा…


बहुत बहुत आभार आदरणीय श्री दिगंबर जी, मेरे शब्द आपके दिल तक पहुंचे और आपका आशीर्वाद लेकर आये ! धन्यवाद

Yogi Saraswat ने कहा…


बहुत बहुत आभार आदरणीय श्री विक्रमजीत सिंह जी, मेरे शब्द आपके दिल तक पहुंचे और आपका समर्थन लेकर आये ! धन्यवाद

बेनामी ने कहा…

aadarniy yogiji,bahut sarthak upyogi or shikshaprad blog hai.padhkar bahut achchha laga.aapko bahut bahut badhaii.is blog ke ujjwal bhavishy ke liye meri or se bahut bahut shubhkamnaen.from-sadguruji.

Yogi Saraswat ने कहा…


बहुत बहुत आभार आदरणीय श्री राजेंद्र ऋषि जी ! मेरे शब्द आप तक पहुंचे और आपने उन्हें सम्मान और समर्थन प्रदान किया ! आशीर्वाद बनाये रखियेगा ! धन्यवाद