शुक्रवार, 13 मार्च 2020

Japaneses Lesson No-13

अगर आप जापानी भाषा के इन पोस्ट को शुरू से पढ़ना चाहते हैं तो कृपया यहां क्लिक करिये और अगर पीछे वाली पोस्ट पर जाना चाहें तो यहां क्लिक करिये!!

If you are interested to learn it from beginning, pl.Click here.....and if you are willing to jump to previous post , you may pl.click here.


धन्यवाद आपका। どうも ありがあとう ございます  Thank You very much !

अभी तक आप का , की , को , के एवं को के साथ साथ गा, गी , गु , गे और गो अक्षर बनाने भलीभांति सीख चुके होंगे। आसान है। का सीरीज के जो अक्षर हैं उन पर तेन -तेन लगाने से गा सीरीज के अक्षर बन जाएंगे। ऐसे ही सा , शी , सु , से और सो अक्षरों पर तेन -तेन लगा देने से ज़ा , जी , ज़ु , जे और जो अक्षर बन जाएंगे। बात हो चुकी है पहले ही। ता , ची , त्सु , ते और तो भी हम सीख चुके हैं और ता सीरीज में तेन -तेन लगाने पर दा , दी , दू , दे और दो भी बनाना सीख गए हैं। अब थोड़ा आगे चलेंगे ! ओके ! 

You have learnt how to write Ka , Ki , Ku , Ke & Ko letters along with ga , gi ,gu , ge & go so far . When we put ten-ten on Ka series letters they become ga series letters . The same way applied on Sa, Shi, Su , Se & So letters and they pronounced as Za , Ji, Zu , Ze & Zo after putting ten-ten on Sa series letters. You have also learnt Ta , Chi , Tsu , Te and To letters which becomes Da , Di , Du , De and Do after putting ten-ten . Now we will proceed for some other letters....

अब हम ना , नी , नु , ने और नो बनाना सीखेंगे। ठीक है ? इन शब्दों पर तेन -तेन नहीं लगाया जाता है इसलिए ये पांच अक्षर ही रहेंगे। 

Now , We will learn to write Na , Ni , Nu, Ne and No letters . Remember that ten-ten never applied on Na series letters and these five letters are remain and used in their basic form only. 





 Practice Sheet of Na , Ni , Nu , Ne & No  : Download it and take its print




आशा करता हूँ आपको समझ आया होगा ? अगले अक्षरों पर चलते हैं : 

जापानी भाषा सीखने में सारी मुश्किल बस ये अक्षर लिखने की ही है।  आप अगर अक्षर लिखना सीख गए तो समझिये आधा किला फतह कर लिया आपने।  थोड़ी मुश्किल जरूर है जापानी भाषा लेकिन असंभव नहीं है।  मुश्किल काम में ही ज्यादा आनंद भी मिलता है ! है न ?

The major problem is to write Japanese letters while we learnt Japanese language . If you learn how to write Japanese letters , the language learning becomes easier . Yes , its a difficult language but we should try it. After all , its difficult but not impossible to learn Japanese :)

अब हम बात करेंगे हा , ही , फू ( हू को फू लिखा जाता है और फू ही बोला जाता है ) , हे और हो के बारे में । ये पांच अक्षर हा सीरीज के बेसिक अक्षर हैं। इनसे ही और भी अक्षर बनेंगे और ये अक्षर होंगे बा , बी , बू , बे और बो जो हा , ही , फू , हे और हो पर तेन -तेन लगाकर बनाये जाएंगे। पहले हा सीरीज के अक्षर बनाना सीखेंगे तब उसके बाद बा सीरीज के अक्षर बनाएंगे। ओके !

We are going to learn next series of Ha letters . There are five letters in this group - Ha , Hi , Fu , He and Ho . Yes Hu is written as Fu and pronounced in the same way as Fu . When we put ten-ten on Ha series letters , they become Ba series letters means Ha becomes Ba , Hi (pronounced as Hee) becomes Bi, Fu becomes Bu , He (pronounced as hey) becomes Be and Ho becomes Bo .


इस हा सीरीज से बा और पा सीरीज के अक्षर भी बनाएंगे इसलिए इसे बहुत ही ध्यान से और अच्छे से सीखना पड़ेगा।  एक -एक अक्षर बनाना बता रहा हूँ और निश्चित रूप से हर चीज प्रैक्टिस मांगती है तो इन्हें भी थोड़ा समय देंगे तो आसान होता जाएगा सबकुछ !



          हा  - लिखने के लिए कुल तीन स्ट्रोक हैं।  कैसे बनाना है ? स्ट्रोक आर्डर दिया है उसी हिसाब से लाइन खींचते जाइये और पेंसिल का उपयोग करियेगा !
 Ha - has three strokes and the stroke order is mentioned in the picture. Use pencil for your practice. 



 ही  - लिखने के लिए बस एक ही स्ट्रोक है ।  कैसे बनाना है ? स्ट्रोक आर्डर दिया है उसी हिसाब से लाइन खींचते जाइये
 Hi - has only one stroke  and the stroke order is mentioned in the picture. Use pencil for your practice. 



फू   - लिखने के लिए कुल चार स्ट्रोक हैं।  कैसे बनाना है ? स्ट्रोक आर्डर दिया है उसी हिसाब से लाइन खींचते जाइये!
Fu has Four strokes and the stroke order is mentioned in the picture. Use pencil for your practice. 





हे    - लिखने के लिए बस एक ही स्ट्रोक है ।  कैसे बनाना है ? स्ट्रोक आर्डर दिया है उसी हिसाब से लाइन खींचते जाइये
 He - has only one stroke  and the stroke order is mentioned in the picture. Use pencil for your practice. 



         हो    - लिखने के लिए कुल चार स्ट्रोक हैं।  कैसे बनाना है ? स्ट्रोक आर्डर   दिया है उसी हिसाब से लाइन खींचते जाइये!
 Ho- has Four strokes and the stroke order is mentioned in the picture. Use pencil for your practice. 





 Practice Sheet of Ha , Hi , Fu , He & Ho  : Download it and take its print 




ये जो दो कोमा नीचे दिख रहे हैं ये बड़े काम के हैं।  ये नया अक्षर बना देते हैं।  आपको पता है इन्हें तेन -तेन कहते हैं ! अब हा -सीरीज के शब्दों पर तेन -तेन लगा कर बा -सीरीज के अक्षर बनाएंगे ! देखिये : 

Two Commas in the following figure are known as ten-ten . When we put this ten -ten on Ha series letters , they becomes Ba series letters.



अब बा , बी , बू , बे और बो अक्षर बनाएंगे हा , ही , फु , हे और हो अक्षरों पर तेन -तेन लगाकर ! आइये सीखते हैं : 


Practice Sheet  of Ba Series Letters




आप हा सीरीज सीख चुके हैं और बा सीरीज के अक्षर भी बना चुके हैं हा सीरीज के अक्षरों पर तेन -तेन लगाकर। अब पा , पी , पु , पे और पो बनाएंगे। पा सीरीज के अक्षर भी हा सीरीज से ही बनते हैं बा की तरह लेकिन एक अंतर दोनों में। बा सीरीज में आप हा सीरीज के अक्षरों पर जहां तेन लगाते हैं तो वहीँ पा सीरीज के अक्षर बनाने के लिए हा सीरीज के अक्षरों पर मारू लगाते हैं। मारु मतलब छोटा सा circle ◯ लगाते हैं। पहले मारु लिखना सीखिए:

When we put Maru (o) , a small circle , on Ha series letters , the Ha series letters becomes Pa series letters. 

 अब पा सीरीज के अक्षर बनाएंगे।  पता है आपको ये बात कि हा सीरीज के अक्षरों पर मारु लगा देने से वो पा सीरीज के अक्षर बन जाएंगे।  मतलब हा के ऊपर मारु लगाएंगे तो पा बन जायेगा ऐसे ही और अक्षर बनाते हैं:



は  +  o  =  ぱ
Ha       +  Maru  =      Pa 
 
ひ + o =  ぴ
Hi        +   Maru  =      Pi
 
ふ + o =  ぷ
Fu       +  Maru  =      Pu
 
へ + o =  ぺ
He       +  Maru  =      Pe 
ほ + o =  ぽ
 Ho       +  Maru  =      Po


 अब आखिर में हा , बा और पा एक साथ :


 पा की प्रैक्टिस शीट आप खुद बना सकते हैं। हा की प्रैक्टिस शीट निकालिये , उसी के ऊपर मारु जोड़ते जाइये..... हो गया पा सीरीज का अक्षर ! आज बस इतना ही .....नहीं तो ज्यादा हो जाएगा ! जय राम जी की !! फिर मिलेंगे जल्दी ही: 
Will remain Continue

कोई टिप्पणी नहीं: