मंगलवार, 27 फ़रवरी 2018

Japanese Lesson -10

अगर आप जापानी भाषा के इन पोस्ट को शुरू से पढ़ना चाहते हैं तो कृपया यहां क्लिक करिये और अगर आप पिछली पोस्ट पर जाना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करिये !

 If you are interested to learn it from beginning, pl.Click here and if you are willing to jump on the very last post , you may pl.click here.


अच्छा हाँ , अब आप हिरागाना लिखने की प्रैक्टिस करने लग गए हैं। बहुत बढ़िया ! जापानी सीखना तब बहुत आसान हो जाता है जब आपको हिंदी अच्छी तरह से आती हो । यहां अंग्रेजी की तरह आपको रटना नहीं पड़ता कि मेरे साथ am आएगा , उसके साथ is आएगा , बस इतना याद रखिये - चाहे वो है , हूँ , हैं , हो कुछ भी हो -जापानी भाषा का वाक्य देस (Desu ) से खत्म होगा। अंग्रेजी में Desu लिखा जाता है लेकिन देस बोला जाता है। जैसे :

わたしは       いんどじん      です。 वातशीवा इंदोजिन देस - मैं भारतीय हूँ ! I am Indian .

आप ये देख रहे हैं कि वा ( わ )का उपयोग इस वाक्य में दो बार हो रहा है , एक बार शुरू में और एक बार आखिर में  - わたしは  लेकिन शुरू में  わ  लिखा है और आखिर में は . ये असल में は  -हा  है लेकिन जब ये आखिर में आता है तब वा की तरह बोला जाता है।

わたしは  - वाता शिहा ( X )         :       वातशिवा (  ✔ )


पूरा चार्ट फिर से  : 


का परिवार  ka Family :    का ( Ka) ,  की (Ki) , कू (Ku) , के (Ke) , को (Ko)

सा परिवार Sa Family : सा (Sa) , शी (Shi) ,  सू (Su) , से (Se) , सो(So)





 ता परिवार Ta Family :  ता(Ta) , ची (Chi) , त्सु (Tsu) , ते (Te), तो(To)



 ना परिवार Na Family : ना( Na) ,  नी (Ni),  नू (Nu), ने (Ne), नो(No)


हा परिवार Ha Family :  हा (Ha), ही (Hi), फू (Fu),  हे( He),  हो (Ho)  ! ध्यान रखियेगा कि को हू नहीं बल्कि फू बोला जाता है


 मा परिवार Ma Family  :  मा (Ma) , मी (Mi), मू (Mu), मे (Me), मो(Mo)


या परिवार  Ya Family :  या ( ya ) , यू (Yu) , यो(Yo) ! इस परिवार में केवल तीन ही अक्षर होते हैं

 रा परिवार Ra Family :  रा ( Ra) , री (Ri) , रू (Ru), रे (Re) , रो (Ro)

 वा -Wa : 

वो- Vo :



ं- n : जैसे आप अंग में बिंदी लगाते हैं , ये वो बिंदी है





धन्यवाद ! आते रहिएगा ......
Will remain continue  ......

कोई टिप्पणी नहीं: