दिल्ली के ज़ोर बाग़ स्थित Wall Paintings को देखकर मन एकदम प्रफुल्लित हो गया था तो आसपास इस तरह की पेंटिंग्स के बारे में जानकारी जुटाई । और ये मिला अपने ही शहर ग़ाज़ियाबाद में ! जो लोग नहीं जानते ......उनके लिए लिख रहा हूँ । दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है जो 25 दिसंबर 2002 से दिल्ली में शाहदरा और तीस हज़ारी के बीच शुरू होकर आज , दिल्ली के बाहर हरियाणा और उत्तर प्रदेश तक फ़ैल चुका है । हरियाणा में गुडगाँव , फरीदाबाद - बल्लभगढ़ और बहादुरगढ़ तक उत्तर प्रदेश में नॉएडा -ग्रेटर नॉएडा , ग़ाज़ियाबाद तक पहुँच रही है । गाज़ियाबाद में , मेट्रो की रेड लाइन जो दिलशाद गार्डन तक है अभी , वो नए बस स्टैंड तक शुरू हो जायेगी इसी साल 25 दिसंबर को । 25 दिसंबर को , भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री रहे स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपाई जी का जन्मदिवस भी होता है और आशा है कि उसी दिन गाज़ियाबाद और ग्रेटर नॉएडा वाली मैट्रो शुरू हो जायेगी । गाजियाबाद की मेट्रो जब शुरू होगी तब होगी लेकिन इसके जो पिलर हैं , उन पर शानदार कलाकारी की गई है। आइये नजर भर के देखते जाएँ :
ये गाजियाबाद के DM ऑफिस के पास "गूजरी " की एक प्रतिमा |
ये स्वच्छ भारत अभियान के तहत कबाड़ से बनाया गया है |
To be Continued .....
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें