पेज

बुधवार, 20 अगस्त 2014

गाँधी दर्शन

जैसा कि पहले भी बात हो चुकी है कि दिल्ली में अगर आपने घूमने का प्रोग्राम बनाया है तो आप अपने दिल को इस बात के लिए तैयार रखिये कि आप दिल्ली में ज्यादातर दो तरह की जगहों के दर्शन करेंगे ! एक मुगलिया और एक गांधी ! दिल्ली में जैसे इनके सिवाय कुछ है ही नहीं ? है बहुत कुछ , लेकिन भारत वर्ष के प्रथम प्रधानमंत्री और तथाकथित प्रथम परिवार ने इसके अलावा किसी और जगह को प्रमोट ही नहीं किया और न ही करने दिया ! और जब तक आप उस जगह के बारे में जानेंगे नहीं , पढ़ेंगे नहीं तो आप जाएंगे भी नहीं ! और ये सिलसिला अब तक जारी है लेकिन भला हो भारत की जनता जनार्दन का कि इस बार निज़ाम बदला है , तो उम्मीद करी जा सकती है कि भारत में और दिल्ली में नए नए स्थान जनता के सामने आएंगे ! आइये आज एक और गांधी स्थल यानी गांधी दर्शन चलते हैं !


रिंग रोड पर यमुना किनारे बने महात्मा गांधी की समाधि राजघाट के पास ही एक भी दिन प्रधानमंत्री के रूप में लोकसभा का मुँह न देख पाने वाले चौधरी चरण सिंह का समाधी स्थल "किसान घाट " भी है लेकिन वहां तक शायद ही कोई जाता हो ! जाएगा भी क्यों ? समाधि के आसपास ऊँची ऊँची घास उगी हुई है , लगता ही नहीं कि ये किसी पूर्व प्रधानमंत्री की समाधि है ! और यही हाल पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के पिता और जाने माने दलित कांग्रेसी नेता बाबू जगजीवन राम की भी है ! वो भी बेचारे अकेले पड़े हैं। नितांत अकेले , इतने बड़े जंगल में , अकेले , डर लगता होगा उनकी आत्मा को !


बाबू जगजीवन राम की बात चली है तो मुझे कुछ याद आ रहा है ! वो शायद स्वास्थ्यमंत्री भी रहे हैं , और जब वो स्वास्थ्यमंत्री थे तब उन्होंने अपने कार्यकाल में गांवों में एक स्वस्थ्य योजना चलाई थी ! जिसमें गांंव के ही किसी आदमी को CHV ( community Health worker of village ) बनाया जाता था ! मेरे पापा भी CHV हो गए और तनख्वाह जानते हैं कितनी मिलती थी ? 50 रुपये महीना , और वो भी छह छह महीने या साल के बाद ! लेकिन दवाईयाँ जरूर मिलती थीं , उन्ही में एक लाल दवाई भी होती थी , वो शायद चोट मोच के लिए होती थी ! बहुत चलती थी वो दवाई ! पापा की तनख्वाह कोई मायने नहीं रखती थी लेकिन वो इस काम के साथ साथ इंजेक्शन भी लगाना सीख गए थे और उससे कुछ कमा लेते थे ! लोगों का भरोसा भी था उन पर इसलिए तनख्वाह से ज्यादा इंजेक्शन वगैरह से कमा लिया करते थे ! इन्हीं दवाइयों के साथ परिवार नियोजन यन्त्र यानी निरोध भी आया करता था , मुझे याद नहीं पड़ता की कोई उन्हें लेने भी आता था , लेकिन उनकी सप्लाई सबसे ज्यादा थी ! कोई लेने आये या न आये लेकिन वो हमारे काम बहुत आते थे , हम उन्हें गुब्बारे की तरह फुलाते रहते और मजे करते रहते ! गुब्बारे लेने की औकात तो थी नहीं हमारी इसलिए ये ही हमारे गुब्बारे हो जाया करते थे और सच कहूँ तो ये बड़े मजबूत और लम्बे होते थे !


एक और बात याद आती है , साझा करना चाहूंगा ! गांव में उस वक्त एक वृद्ध हरिजन महिला थीं ! उनका काम नालियों की सफाई करना होता था ! सरकार की तरफ से नहीं , गांव वालों की तरफ से ! शायद रेणुका नाम था उनका लेकिन मैंने कभी किसी को उन्हें इस नाम से पुकारते नहीं देखा , सब उन्हें रेनुकी ही कहते और कभी कभी तो मेरी जैसी उम्र के बच्चे रेणुकी भी नही कहते बल्कि मेंढकी कह कह के चिढ़ाते ! लेकिन मैंने उन्हें कभी चिढ़ते हुए भी नहीं देखा ! चिढ़ती भी कैसे ? गुस्सा करती भी कैसे ? गुस्सा करती तो सफाई के बाद उन्हें हर घर से जो 1 -1 , 2 -2 रोटी मिल जाती थी , वो भी बंद हो जाती ! किसी के घर में बच्चा पैदा होता तो उनके बारे न्यारे हो जाते , उन्हें उम्मीद बन जाती कि जच्चा बच्चा के गंदे कपडे धोने के बदले उन्हें कुछ सेर गेंहू और नयी नहीं तो कम से कम एक पुरानी धोती ही मिल जायेगी !


कहाँ बात चली गयी ! हहहाआआ ! लिखते लिखते कहाँ स्मृतियों में पहुँच गया ! खैर वापस लौटता हूँ ! तो साब वो महिला जब भी पापा के पास आती तो थोड़ी दूर पहले से ही ऐसे काँपने लगती जैसे उन्हें कितना तेज बुखार हो रहा है ! हम अगर उस दिन घर में होते और अगर उन्हें देख लेते तो तुरंत पापा से कहते -पापा मेंढकी आई रई है ! दवाई लैवे आइ रई होइगी ! और वो आती - बोहरे राति तेई बुखार आइ रौ है कछु दवाई होइ तो दै देउ ! वो दो तीन बार मिन्नतें करती और पापा उसे बिना छुए , बिना थर्मामीटर लगाए दो चार गोलियां पकड़ा देते ! छूना मना था और थर्मामीटर औरों को भी लगना होता था ! खैर ! बहुत पहले की बात है ! अब समाज ने इन बुराइयों को स्वतः ही ख़त्म कर लिया है ! अच्छी बात है !



चौधरी चरण सिंह का समाधी स्थल "किसान घाट "
चौधरी चरण सिंह का समाधी स्थल "किसान घाट "
चौधरी चरण सिंह का समाधी स्थल "किसान घाट "


बाबू जगजीवन राम का समाधि स्थल " समता स्थल "


दिल्ली के पुलिस हेडक्वार्टर की दीवार पर बापू का चित्र ! ये फोटू बहुत दूर से लेना पड़ा
बाबू जगजीवन राम का समाधि स्थल " समता स्थल "

गाँधी दर्शन
गाँधी दर्शन
गाँधी दर्शन



सूत कातती महिला
गांधी दर्शन में  सुन्दर और सार्थक बात कहने वाले कार्टून लगे हैं
गांधी दर्शन में  सुन्दर और सार्थक बात कहने वाले कार्टून लगे हैं

क्लिक करके बड़ा कीजिये ! पढ़ पाएंगे

क्लिक करके बड़ा कीजिये ! पढ़ पाएंगे

क्लिक करके बड़ा कीजिये ! पढ़ पाएंगे

क्लिक करके बड़ा कीजिये ! पढ़ पाएंगे
गांधी दर्शन में  सुन्दर और सार्थक बात कहने वाले कार्टून लगे हैं
गांधी दर्शन में  सुन्दर और सार्थक बात कहने वाले कार्टून लगे हैं
गांधी दर्शन में  सुन्दर और सार्थक बात कहने वाले कार्टून लगे हैं







 महात्मा गाँधी के विषय में गुरुदेव के विचार
ये वो गाडी है जिसमें महात्मा गाँधी का पार्थिव शरीर राजघाट लाया गया था
यरवदा जेल में गांधी जी का बिछोना

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा लगाया गया शिलापट !

शनिवार, 9 अगस्त 2014

​कॉन्ग्रेसपुर दिल्ली






भारत की आज़ादी की लड़ाई में गाँव से लेकर शहर तक और अमीर से लेकर गरीब तक सबने अपने अपने हिसाब और अपनी हिम्मत के साथ अपना योगदान दिया लेकिन आज अगर इधर उधर कहीं भी नज़र उठा के देखिये तो आपको ऐसा लगेगा कि पूरी आज़ादी की लड़ाई सिर्फ एक परिवार ने लड़ी हो , और उसी परिवार ने आज़ादी के बाद भारत पर अघोषित कब्ज़ा भी कर लिया ! आप उस परिवार को कांग्रेस कह सकते हैं या गांधी नेहरू परिवार कह सकते हैं ! मुझे दोनों में कोई अंतर नहीं मालुम पड़ता , शायद आपको कोई अंतर लगता हो !


पिछले सप्ताह कॉन्ग्रेसपुर दिल्ली में राजघाट सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं की समाधियाँ देखने का मौका मिला ! जितनी जगह और जितना पैसा इन पर खर्च हुआ है , एक गरीब देश भारत के लिए बहुत गंभीर बात है ! लेकिन क्यूंकि ये देश एक परिवार की जागीर रहा है तो उन्हें ये अधिकार मिल गया था कि वो जैसे चाहें जनता के पैसे का इस्तेमाल करें ! अगर इनकी समाधी बनाने का इतना ही शौक और इतना ही जरुरी था तो हर समाधि को अलग अलग बनाने की जगह एक साथ बनाया जा सकता था !

आइये इनके विषय में थोड़ा जानकारी ले लेते हैं ! राजघाट पहले पुरानी दिल्ली ( शाहजहानाबाद ) का यमुना नदी के किनारे ऐतिहासिक घाट हुआ करता था और इसी के नाम से दरयागंज के पूर्व का स्थान राजघाट गेट कहलाता था ! बाद में जब महात्मा गांधी की समाधि बनाई गयी तो इसे राजघाट नाम दे दिया गया !



नाम                                  समाधि का नाम                                     क्षेत्रफल (एकड़ में )

महात्मा गांधी                      राजघाट                                                      44. 35


जवाहर लाल नेहरू               शान्तिवन                                                   52. 60


लाल बहादुर शास्त्री              विजय घाट                                                  40 . 0


संजय गांधी                        -------------                                           --------------


इंदिरा गांधी                       शक्ति स्थल                                                    45 . 0


जगजीवन राम                 समता स्थल                                                  12. 5


चौ. चरण सिंह                  किसान घाट                                                  19 . 0


राजीव गाँधी                     वीर भूमि                                                      15. 0


ज्ञानी जैल सिंह                एकता स्थल                                                  22 . 56



और लोगों की भी समाधियाँ वहां हैं लेकिन वो सब ऐसे लोग हैं जो कभी न कभी या तो कांग्रेस के चमचे रहे हैं या फिर अपनी इज्जत ईमान सब छोड़कर सत्ता के लालच में कांग्रेस का पट्टा अपने गले में डाल कर घूमते रहे ! लेकिन मेरे कैमरे की बैटरी ख़त्म हो गयी तो मैं वापिस आ गया !





फोटो देखते हैं : 

  
                            

​                        गाँधी बाबा की समाधि




​गाँधी बाबा की समाधि 



गाँधी बाबा की समाधि


राजघाट पर लगे पत्थरों पर गांधी जी के विचार उकेरे गए हैं


राजघाट का प्रवेश द्वार !  यहां आपको एक टेबल सी दिख रही होगी , वो जूते रखने की जगह है ! और हाँ , वो जूते रखने के पैसे लेते हैं
हे राम !





राजीव गांधी की समाधि वीर भूमि के पास राजीव गांधी के चित्र उकेरे गए हैं और उनके भाषणों को बहुत
सारी भाषाओं में लिखा गया है

राजीव गांधी की समाधि
राजीव गांधी की समाधि

पत्थरों को बहुत करीने से काटकर आकर्षक बना दिया गया है
इंदिरा गांधी की समाधि

पत्थरों को बहुत करीने से काटकर आकर्षक बना दिया गया है
इंदिरा गांधी की समाधि

 



इसमें आपको शांति का S गायब मिलेगा यानी शान्ति नहीं हांति वन






                                                              
                                                            
                                    
नेहरू जी की समाधि
                                           
नेहरू जी की समाधि
                                         
संजय गांधी की समाधि