मंगलवार, 28 फ़रवरी 2017

Chaunsath Yogini Mandir : Morena

इस यात्रा श्रृंखला को शुरू से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करिये:

आज आपको बेहतरीन जगह लेकर चलता हूँ और मुझे पूरा विश्वास है कि आप में से ज्यादातर लोगों ने इस जगह को नही देखा होगा , कुछ ने शायद नाम भी नहीं सुना होगा ! जी आज हम "चौंसठ योगिनी मंदिर " चल रहे हैं ! सुना है आपने ? देखा है आपने ? नहीं ! तो कोई बात नहीं , आज मेरे साथ चले चलिए ! 


.

पड़ावली का "गढ़ी फोर्ट " और उससे पहले बेहतरीन "बटेश्वर मंदिर " समूह देखकर और हल्की​ पेट पूजा कर लेने के बाद पैदल पैदल ही मितावली गाँव की तरफ चल दिए ! मितावली गाँव से थोड़ा आगे ही चौंसठ योगिनी मंदिर है लेकिन जब आप नेट पर सर्च करेंगे तो ये मंदिर मितावली गाँव में ही दिखायेगा ! पड़ावली से लगभग तीन या चार किलोमीटर दूर होगा ये मंदिर ! बदकिस्मती से न कोई ट्रेक्टर मिला , न कोई और वाहन जिसमें लिफ्ट ली जा सके ! जैसे ही मितावली गाँव से बाहर निकले , इस मंदिर के थोडे से दर्शन होने लग गए ! सिंगल -गाँव जैसी रोड बनी हुई है , टाटा सूमो और महिंद्रा की सफारी आती जाती रहती हैं लेकिन वो बड़े बड़े नेताओं की होती होंगी , गरीब के पास न पहले कुछ था न आज कुछ है ! खेतों में लहलहाती फसलों के बीच से चलते हुए मालन रोड पर आ गए ! ये रोड ग्वालियर से आती है , यानि कहने का मतलब ये है कि आप ग्वालियर से भी आ सकते हैं यहां ! यहाँ एक चौराहा है , जिसमें एक सड़क ग्वालियर की तरफ से आ रही है जो मालन जा रही है और दूसरी पड़ावली से आकर मितावली होते हुए आगे कहीं शायद रेहा की तरफ निकल जाती है ! हम इसी चौराहे पर खड़े होकर इंतज़ार करने की सोच रहे थे कि आगे जाने के लिए कुछ मिल जाएगा , इतने में दनदनाता हुआ एक ट्रेक्टर आया लेकिन ...... ..... हम बस उसे आवाज ही देते रह गए और वो निकल गया ! क्या करते ? पैदल ही चलते रहे , कोई साइकिल आई , कोई बाइक आई लेकिन हमें जगह नही मिल पाई ! पैदल चलना ही किस्मत में है आज और पैदल पैदल ही मंदिर के पास पहुँच गए ! लेकिन मंदिर तक जाने के लिए लगभग 100 सीढियां चढ़नी पड़ेंगी , थोड़ा आराम ले लेते हैं ! गांव के बाहर ही एक पेड़ के नीचे पड़ गए !

"चौंसठ योगिनी मंदिर :
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में स्थित चौंसठ योगिनी मंदिर भारत के उन गिने चुने योगिनी मंदिरों में से एक है जो आज भी ठीक हालात में हैं ! इस मंदिर को " एकत्त्तरसो महादेव मंदिर" भी कहा जाता है ! इस मंदिर के अलावा दो योगिनी मंदिर ओडिशा में हैं और एक मंदिर मध्य प्रदेश के ही जबलपुर में है ! भारत के संसद भवन जैसा दिखने वाला ये मंदिर लगभग 30 मीटर की ऊंचाई पर है और 100 सीढियां चढ़कर आपको मंदिर के मुख्य द्वार तक पहुंचना होता है ! पूरी तरह से गोलाकार आकृति में बने इस मंदिर में 64 कक्ष हैं और बीच में एक मंडप है जो मुख्य मंदिर माना जाता है ! इन 64 कक्ष में पहले भगवान् शिव और योगिनी की मूर्तियां लगी हुई थी लेकिन कुछ मूर्तियों के चोरी हो जाने के कारण सभी मूर्तियों को वहां से हटा कर भारत के विभिन्न संग्रहालयों में भेज दिया गया और अब ये कक्ष ( Chamber ) खाली नजर आते हैं ! इस मंदिर का मुख्य द्वार बहुत छोटा सा है और जिस तरह पहले गाँव में दरवाज़े होते थे कुछ इसी तरह का बना हुआ है ! ऐसा माना जाता है कि 1920 में बने हमारे संसद भवन को भी इसी के आधार पर डिजाईन किया गया है !

ASI की खोजबीन बताती है कि इस मंदिर को विक्रम संवत 1383 में कच्छपघाट राजा देवपाल ने बनवाया था और उस समय में ये सूर्य की गति के आधार पर ज्योतिष और गणित का बड़ा अध्ययन केंद्र था ! इस मंदिर की बाहरी दीवारों पर भी कलाकृतियों वाले पत्थर लगाए गए हैं , 52 मीटर की रेडियस में बने इस मंदिर की बाहरी दीवारें भी आपको बहुत आकर्षित करती हैं ! इन दीवारों पर भी हिन्दू देवी देवताओं की प्रतिमाएं उकेरी गई हैं और साथ साथ फूल पत्ती से भी सजावट की गई है ! ऐसा कहा जाता है कि इस मंदिर के मुख्य मंडप और मंदिर की छत पर पहले शिखर हुआ करते थे ! हर कक्ष के ऊपर शिखर लगा हुआ था लेकिन दुश्मनों को इस मंदिर की भनक न लगे इसलिए इन शिखरों को भी वहां से हटा दिया गया ! शायद इस दुश्मन मुग़ल ही रहे होंगे , हालाँकि इस बारे में कोई में लिखित प्रमाण नहीं मिलता कि यहां पहले शिखर हुआ करते थे और जिन्हें हटा दिया गया , लेकिन कुछ जानकारियों के लिए स्थानीय लोग ज्यादा विश्वसनीय होते हैं ! इस मंदिर के मुख्य प्रवेश के सामने ही एक और छोटा सा मंदिर स्थापित है लेकिन उसके विषय में कोई जानकारी नही मिल पाई , न मुझे और न ही ASI को ! तब आपको कैसे दे सकता हूँ ? :-)

 मंदिर की परिक्रमा करके आ चुका हूँ लेकिन इतने में यहां बहुत सारे स्कूल के बच्चे आ गए हैं ! कहाँ जब हम यहां पहुंचे थे तो मुश्किल से चार पांच लोग ही थे और अब कम से कम 200 लोग होंगे ! ज्यादातर स्कूल की लड़कियां हैं छोटी छोटी सी , स्कूल यूनिफार्म में ! नीला सूट -सफ़ेद सलवार ! शायद किसी सरकारी स्कूल की लग रही हैं ! बच्चियों की मास्टरनी भी ढीली ढाली सी , जैसे जबरदस्ती यहाँ आना पड़ा हो ! कोई भी ऐसी नहीं लग रही कि आँखों को थोड़ा आराम मिले ! चल कबीरा रात हुई ..... .... कुछ और ठिकाना ढूंढते हैं !!

ये यात्रा वृतांत प्रसिद्ध हिंदी दैनिक "दैनिक जागरण " में दिनांक 27 अगस्त 2017 को प्रकशित भी हुआ और कुछ रूपये भी पारितोषक के रूप में मिले








These are 100 steps


Outer Wall of the temple has carvings of Hindu Deities




Similar to Parliament House
Main Entrance of the Temple


Mandap inside the Temple


Shivilng
Courtyard has 64 Chambers







आगे जारी रहेगी:

मंगलवार, 21 फ़रवरी 2017

Gadhi Padhawali Fort : Morena

इस यात्रा श्रृंखला को शुरू से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करिये:



जब आप बटेश्वर मंदिर समूह देखकर आगे बढ़ते हैं और मुख्य रास्ते की तरफ चलते हैं तो आपको एक सुन्दर सा विष्णु मंदिर दिखाई देता है ! करीब 25 -30 सीढ़ियों को चढ़कर इस मंदिर तक पहुँचते हैं , सीढियां भी पतली पतली सी हैं और मंदिर के मुकाबले नई लगती हैं ! पूरा मंदिर एक चबूतरे पर बना है और मुख्य मंदिर तक जाने के लिए एक खूबसूरत मंडप है ! हालाँकि ऐसा मुझे नहीं लगा कि यहां नियमित रूप से पूजा होती होगी क्योंकि कोई विशेष मूर्ति भी यहाँ स्थापित नहीं है  ! लेकिन इस मंदिर की दीवारों पर बने भित्तिचित्र और कलाकृतियां इसे अनूठा बना देती हैं ! ज्यादा इतिहास -भूगोल मुझे नहीं मालूम है इस मंदिर का,  इसलिए आपको भी क्या बताऊँ ? 


अब आगे चलते हैं , पड़ावली गांव ! ये गांव यहां से करीब एक किलोमीटर दूर तो होगा ! पैदल चलते हुए वहां बड़े बड़े पत्थरों की खुदाई देखते चले आ रहे थे और लग रहा था कि जिन के. के. मुहम्मद के अथक और भागीरथी प्रयास से इन "गुमनाम " मंदिरों को दुनियां के सामने लाया गया है , कहीं वो इस खुदाई की वजह से फिर न खो जाएँ , लगता तो यही है ! आदमी की अपनी इच्छाएं इतनी बढ़ गयी हैं कि उसे नही मालूम कि वो अपने प्रकृति के रूप को बिगाड़ कर आज भले वो अपने लिए "किले " बनवा ले लेकिन वास्तव में वो अपने बच्चों के लिए कब्र खोद रहा है ! इंसान ही सबसे ज्यादा लालची और दुष्ट प्राणी है इस दुनिया का ! अपनी ख़ुशी के लिए जानवर मार के खा जाता है , पक्षी खा जाता है , प्रकृति का रूप बिगाड़ देता है !

                                                  ए आसमां तेरे ख़ुदा का नहीं है खौफ
                                                  डरते हैं ऐ जमीं तिरे आदमी से हम !!

पहुँच गए ! पड़ावली गांव ! यहाँ क्यों आये हैं ? मंदिर तो देख लिए ! बताता हूँ ! पहले चाय तो पी लें ! असल में सुबह की "अच्छी वाली " चाय के अलावा कुछ खाया -पीया नहीं है ! दुकान दिख तो रही है एक ! दुकान क्या है !! खोखा है ! आप जानते होंगे खोखा शब्द ! मुम्बईया भाषा में खोखा शायद करोड़ को कहते हैं लेकिन इधर उत्तर प्रदेश में खोखा छोटी सी लकड़ी की दुकान को कहते हैं ! वैसे चाय की दुकान को भी क्या क्या नाम मिले हैं , खोखा , गुमटी , टपरा ! ओह ! इन भाईसाब के पास चाय बनाने का कोई इंतेज़ाम नहीं है ! इनके पास गीली सी नमकीन , क्रीम रोल , कुछ चार पांच तरह के बिस्कुट और बीड़ी सिगरेट हैं ! लेकिन घबराने की कोई बात नहीं , सामने एक और ग्रामीण दुकान है , वहां से मिल गया !
सामने ही हमारी मंजिल है ! जी , सही पहचाना आपने ! गढ़ी फोर्ट है सामने ! गढ़ी फोर्ट कह लें , गढ़ी पड़ावली कह लें या गढ़ी मंदिर कह लें ! चलते हैं इसके अंदर , लेकिन पहले एक सरकारी स्कूल में लगे नल से पानी ले आऊं ! छोटा सा स्कूल है , यूनिफार्म देखकर अपने स्कूल के दिन याद आ गए ! कितने मस्ती भरे दिन थे वो , न जीवन का कोई झंझट न रिश्तों का कोई बंधन ! 

इस फोर्ट की बाहरी दीवारें , बटेश्वर मंदिर समूह के बाहर निकलते ही दिखाई देने लग जाती हैं लेकिन अंदर जाने के लिए घूम कर आना पड़ता है ! एक ही प्रवेश द्वार है ! आज शनिवार है इसलिए ग्वालियर के पब्लिक स्कूल के बच्चे आये हुए हैं और बेचारे सरकारी स्कूल के बच्चे आज भी "पढ़ाई " कर रहे हैं ! सरकारी स्कूल में शायद शनिवार की छुट्टी नहीं होती और न इन्हें कोई घुमाने ले जाता होगा !! अंतर होता है गरीब और अमीर में ! मैं 12 साल सरकारी स्कूल में रहा , कहीं नही गया ! कोई लेकर ही नही गया :-) 
                                                घरों पे नाम थे , नामों के साथ ओहदे थे 
                                                बहुत तलाश किया , कोई आदमी न मिला !!

फोर्ट चलते हैं । रास्ते के दोनों तरफ खुदाई में निकली टूटी हुई मूर्तियों को तरीके से लगाकर सुंदर और आकर्षक रूप दिया है । सामने ही दो तगड़े शेर ( शायद एक शेर -एक शेरनी हैं ) इस फोर्ट की सुरक्षा में तैनात दिखाई पड़ते हैं ! इस फोर्ट में ज्यादातर पुराने - खुदाई में निकले पत्थरों का उपयोग किया गया है ! इस फोर्ट को मंदिर के रूप में ASI के अनुसार 10 वीं शताब्दी में बनाया गया था और 18 वीं शताब्दी में धौलपुर के राणा ने इस मंदिर के पास में ही एक छोटा किला भी बना लिया ! छोटे किले को "गढ़ी " कहा जाता है और इसीलिए इस फोर्ट का नाम "गढ़ी पड़ावली " कहा जाता है ! किला हालाँकि ऐसा नहीं है कि बहुत तारीफ करी जाए लेकिन किले की शुरुआत में ही बना मण्डप बहुत सुन्दर है ! इस मण्डप की दीवारों पर या ये कहें हर एक जगह पर कोई न कोई आकृति उकेरी गयी है ! कोई भी ऐसी जगह नहीं है जहाँ भगवान की कोई न कोई लीला अंकित न हो ! इन दीवारों पर भगवान विष्णु , भगवान शिव के अलावा भगवान कृष्णा की विभिन्न लीलाओं को अत्यंत बेहतरीन रूप में दर्शाया गया है जिनमें राम लीला , कृष्ण लीला के साथ साथ माखन निकालती गोपियाँ , भगवान श्री कृष्णा का केसी के साथ युद्ध , महाभारत की कथाएं तो हैं ही , इनके अलावा भगवान विष्णु के10 अवतार , समुद्र मंथन जैसे घटनाओं को भी परिलक्षित किया गया है ! हम जो आज इतनी मशीन लेकर बैठे होते हैं , उस समय का सोचिये ? क्या था ? ये सब कैसे संभव हुआ होगा ? एक एक इंच जगह का बेहतरीन उपयोग और वो भी शानदार मूर्तियों के रूप में ! बस ये ही कहना श्रेयस्कर होगा - अद्भुत , अकल्पनीय , अविश्वसनीय !!


आइये फोटो देखते हैं : 
बटेश्वर मंदिर के पास ही है ये विष्णु मंदिर





ये मूर्तियां हमेशा आकर्षित करती हैं

क्या गज़ब कलाकारी है !!

क्या गज़ब कलाकारी है !!



क्या गज़ब कलाकारी है !!



ये देखिये



गढ़ी पड़ावली पहुँच गए

ये खुदाई एक दिन ले डूबेगी




Guards of the Fort !!


खुदाई में मिले पत्थरों को लगाया गया है


मंडप की छत देखिये


हर एक इंच जगह को कोई न कोई लीला से सजाया गया है